वर्तमान में शहर के अधिकांश सडक़ों की हालत काफी जर्जर है जिसके कारण लगातार सडक़ हादसा घटित हो रहे हैं जहां एक और भटेरा चौकी रोड की हालत खराब होने के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मोती नगर गायत्री मंदिर रोड की भी हालत काफी दयनीय हो चुकी है इसके अलावा अन्य सडक़ों की भी काफी बुरी स्थिति है लेकिन इस और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है मंगलवार को मोती नगर गायत्री मंदिर के पास सडक़ की स्थिति खराब होने के चलते एक ऑटो पलट गई हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक ऑटो से कंडे मोक्ष धाम ले जाए जा रहे थे उसी दौरान सडक़ के गड्ढों को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई वही स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ऑटो को सीधा किया गया लेकिन ऑटो में सवार लोगों को किसी भी तरह की चोट नहीं आई लेकिन इस तरह के हादसे इस सडक़ मार्ग में लगातार घटित हो रहे हैं जिससे आने वाले समय में यदि सडक़ की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो बड़ा हादसा भी घटित हो जाता है।
सडक़ की जर्जर स्थिति होने के चलते लगातार हो रहे हैं सडक़ हादसे- मनोज कुमार
इस संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि कण्डे लेकर मोक्ष धाम जा रही ऑटो गड्ढे की वजह से पलट गई हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सडक़ों की जर्जर स्थिति को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण रोजाना गड्ढों की वजह से वाहन चालक गिर जाते हैं और काफी लोग गंभीर रूप से भी घायल होते हैं लेकिन गड्ढों को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से अब तक किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने कहा कि आज दो से तीन वाहन चालक गड्ढों की वजह से गिर गए वहीं ऑटो भी पलट गई ऐसा प्रतीत होता है कि नगरपालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है उन्होंने कहा कि यदि सडक़ों का निर्माण नहीं किया जा सकता है तो कम से कम सडक़ों में व्याप्त गड्ढों को भरने का कार्य नगर पालिका प्रशासन के द्वारा किया जाना चाहिए ताकि आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता
भटेरे रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर की सडक़ में वर्तमान में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लगातार सडक़ हादसे बढ़ रहे हैं वहीं बारिश होने के चलते वाहन चालक गड्ढों का अंदाजा नहीं लगा पाते और जिसके चलते वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं नगर पालिका प्रशासन के द्वारा इन गड्ढों को भरने के लिए मुरूम का उपयोग किया गया था लेकिन बारिश के चलते यहां मुरूम बह गई वर्तमान में हालात यह हैं कि गड्ढों में लोगों को सडक़ ढूंढने पड़ रही है नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और की सडक़ रेलवे विभाग के अंतर्गत आती है इसलिए वहां पर नगर पालिका के द्वारा स्थाई तौर पर व्यवस्था नहीं की जा सकती। वही इस रोड का काफी कुछ क्षेत्र पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत भी आता है जिसके कारण सडक़ों के निर्माण को लेकर पेच फंसा रहता है जिसका भुगतान आमजन को भुगतना पड़ता है।
सडक़ों की कराई जाएगी मरम्मत – मुख्य नगरपालिका अधिकारी
वही इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसैनिया ने कहा कि सडक़ों का मेंटेनेंस को लेकर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा पूरे जिम्मेदारी से काम किया जाता है उन्होंने कहा कि जहां सडक़ों पर गड्ढे बने हुए हैं उन्हें भरा जाएगा वही जिन सडक़ों की मरम्मत किए जाने का जिम्मा पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है उन्हें दुरुस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि सडक़ों की स्थिति में सुधार हो सके।










































