28 जून को बालाघाट जिला पुलिस ने बैहर तहसील के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही करते हुए, 5 करोड रुपए से अधिक के नकली नोट सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। वह जानकारी दी थी कि 4 लोग अब भी इस पूरे मामले में फरार हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी और बिरसा मलाजखंड सहित अन्य स्थानों पर चल रही जन चर्चा के अनुसार पुलिस द्वारा लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिसमें संदिग्ध द्वारा नकली नोट में गिरफ्तार हुए आरोपियों के साथ मिले होने और नकली नोट के इस काले कारोबार में उनका साथ देने की शंका व्यक्त की जा रही है?
बिरसा से गढ़ी तक पूछताछ
जानकारी के अनुसार बीते दिनों मलाजखंड और बिरसा थाना अंतर्गत 5 लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इस दौरान क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी? जिसमें हर कोई यही कहता सुनता मिल रहा था कि पूरा मामला नकली नोट से जुड़ा हुआ है? हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई? इसी तरह बीते दिनों गढ़ी थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया था और उनसे भी नकली नोट के विषय में जानकारी ले जाने की बात सामने आ रही है?
नए खुलासे कर सकती है पुलिस
सूत्रों के अनुसार नकली नोट मामले में आगामी दिनों में पुलिस और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी और कुछ नए खुलासे कर सकती है। जिसके लिए शायद पुख्ता सबूत का इंतजार की जाने की बात सामने आ रही है?
आगे क्या होती है कार्यवाही
देखना अब यह है कि पुलिस द्वारा जिन चार लोगों के फरार होने की बात कही जा रही थी उनके अलावा और भी नए आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर नए खुलासे कब तक किए जाते हैं।