बालाघाट नगर से लापता नाबालिक लड़की राजस्थान में एक युवक से की गई दस्तयाब

0

कोतवाली पुलिस ने दो माह से नगर से लापता एक नाबालिक लड़की को राजस्थान से एक युवक के पास से दस्तयाब किया ।यह युवक हिरदेश पिता रामप्रसाद अहिरवार 21 वर्ष वार्ड नंबर 9 मांडर जिला दतिया निवासी है। जिसे इस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की रूपझर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह बालाघाट में अपने माता-पिता के साथ रहती है। जिसके पिता एक प्राइवेट स्कूल में चपरासी है। फेसबुक के माध्यम से इस लड़की का परिचय हिरदेश अहिरवार मांडर जिला दतिया निवासी से हुआ था और फेसबुक माध्यम से ही हिरदेश अहिरवार ने इस नाबालिक लड़की को शादी का झांसा दिया था। 7 जुलाई को हिरदेश अहिरवार बालाघाट पहुंचा और इस लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ भाग कर ले गया और दोनों राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र चौपानकी मैं रहने लगे थे। इधर 7 जुलाई को लड़की के बिना बताए घर से चली जाने पर उसके परिजनों ने बालाघाट नगर के अलावा अपने रिश्तेदारी गांव में खोजबीन किये। लड़की के नहीं मिलने पर कोतवाली में लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर और भगाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया और अपराध दर्ज होने के बाद लगातार इस नाबालिक लड़की की खोजबीन की जा रही थी ।हाल ही में सूचना मिली कि यह नाबालिक लड़की राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्र चोपांनकी में है। इस सूचना पर नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले के मार्गदर्शन में सहायक उपरीक्षक भीमेश्वर पारधी, प्रधान आरक्षक राहुल गौतम, महिला आरक्षक सुखवती धुर्वे और लड़की के पिता के साथ राजस्थान पहुंचे और वहां खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान 3 सितंबर को यह पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र चोपानकी पहुंची और चोपानकी में खोजबीन के दौरान यह लड़की हिरदेश अहिरवार के साथ मिली। हिरदेश अहिरवार के पास से इस नाबालिग लड़की को दस्तयाब करने के बाद इस लड़की और हिरदेश अहिरवार को कोतवाली बालाघाट लाया गया । कोतवाली में लड़की के कथन लेने पर हिरदेश अहिरवार के विरुद्ध धारा 366 376 376(2)एन भादवि धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का इजाफा किया गया और उसे इस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार करके उसे 5 सितंबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया ।जहां हिरदेश अहिरवार को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही

बच्ची को राजस्थान में आरोपी के पास से दस्तयाब किया गया- नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले

इस संबंध में नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने पद्मेश न्यूज़ को बताये कि करीब 2 माह पूर्व एक नाबालिक बच्ची को आरोपी हिरदेश बहला फुलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था। काफी प्रयास पताशाजी करने के बाद राजस्थान में इस बच्ची को आरोपी के पास से दस्तयाब किया गया। दस्तयाब करने के बाद बच्ची के कथानुसार आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई और उसे गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here