परसवाड़ा : नाबालिग लडक़ी के साथ घर में घुसकर बलात्कार

0

 परसवाड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम आने वाले ग्राम झरिया निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने अपने गांव के एक युवक के विरुद्ध घर में घुसकर जबरदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाई।इस नाबालिग लडक़ी द्वारा की गई रिपोर्ट पर परसवाड़ा पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र पिता फग्गनसिंह इनवाती ग्राम झरिया निवासी के विरुद्ध नाबालिग लडक़ी के साथ घर में घुसकर बलात्कार करने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है। अपराध दर्ज होने के बाद यह युवक फरार बताया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लडक़ी कक्षा छठवीं तक पड़ी है।

9 मई को इस लडक़ी उसके मम्मी पापा और भाई रिस्तेदारी में चले गए थे और बहन गांव में ही शादी में गई थी। लडक़ी घर में अकेली थी। दरवाजा बंद था। शाम करीब 7:00 बजे सत्येंद्र इनवाती दरवाजा खोल कर घर में आया और लडक़ी का मुंह दबाकर बोला कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और सत्येंद्र ने इस नाबालिग लडक़ी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। उसके बाद सत्येंद्र इस लडक़ी को शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन चार बार शारीरिक संबंध बनाते रहा। हाल ही में इस लडक़ी ने सत्येंद्र को शादी करने के लिए बोली तब, सत्येंद्र शादी करने से इनकार हो गया। जिसके बाद इस लडक़ी ने अपने माता पिता को घटना के संबंध में बताई। 26 जून को यह लडक़ी रिपोर्ट करने परसवाड़ा थाना पहुंची ।

जहां पर उपनिरीक्षक फूलकली तिलगाम ने इस लडक़ी द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी सत्येंद्र इनवाती के विरुद्ध धारा 376, 376(2), 450 भादवि और धारा 5रु/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। बताया गया कि अपराध दर्ज होने के बाद सत्येंद्र इनवाती घर से फरार हो गया है। इस मामले की आगे विवेचना उपनिरीक्षक जो जुगराम विश्वकर्मा द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here