बालाघाट : बॉटनिकल गार्डन,गांगुलपरा जलाशय भ्रमण पर लिया जा रहा शुल्क, बजरंग घाट क्षेत्र में भ्रमण के लिए शुल्क लेने की चल रही तैयारी

0

वन विभाग द्वारा शहर से लगे हुए वन्य क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही आमदनी के उद्देश्य से बॉटनिकल गार्डन, गांगुलपरा जलाशय भ्रमण के लिए आने वाले लोगों से शुल्क लेना शुरू किया गया। भ्रमण के लिए पहुंचने वाले लोगों को सुविधा नहीं मिलने की वजह से लोगों का यहां आने के प्रति रुझान कम हो गया।
बजरंग घाट पर शुल्क की तैयारी

इसी तर्ज पर बीते दिनों दक्षिण वन मंडल सामान्य के अंतर्गत आने वाले बजरंग घाट क्षेत्र में जंगल भ्रमण करने के बदले शुल्क लेने की योजना बनाई गई और वरिष्ठ स्तर पर इसका प्रपोजल भेजा गया है।
सुविधा नहीं कैसा शुल्क

वन विभाग द्वारा जंगल भ्रमण के नाम पर शुल्क लेने की बात से निश्चित ही लोगों ने चर्चाएं व्याप्त किया, कि पहले जिन स्थलों पर शुल्क लिया जा रहा है वहां पर सुविधा नहीं दी जा रही तो फिर नए स्थल पर शुल्क लेने की तैयारी वन विभाग क्यों कर रहा है?
गार्डन में नही सुविधा-आकाश

शहर से लगे बॉटनिकल गार्डन और गांव गागुलपारा क्षेत्र के हालात इन दिनों ऐसे हैं यहां इक्का-दुक्का लोग ही भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। जो आ रहे वे  भी सुविधा नही मिलने से निराश हो रहे है। लालबर्रा निवासी आकाश पंचेश्वर ने बताया कि गार्डन में प्रवेश के लिए ?50 तो लिए गए लेकिन उसके अनुसार सुविधा नहीं है। गार्डन में घूमने के दौरान बैठने के लिए जगह और बच्चों के खेलने के लिए झूले तक टूटे हुए हैं। इसलिए यहां पर बहुत कम लोग भ्रमण के लिए आते हैं।
सुविधा मिले तो शुल्क दे-अकरम

कुछ इसी तरह के हालात वर्तमान समय में बजरंग घाट क्षेत्र की भी है, वन विभाग निश्चित ही यहां पर भ्रमण के नाम पर शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहा हूं लेकिन पूरे क्षेत्र में कहीं भी यहां पहुंचने वाले लोगों और बच्चों के लिए झूले सहित अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। स्थानीय निवासी अकरम खान बताते हैं, कि वन विभाग भले ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बजरंग घाट आने वालों से शुल्क वसूल करें लेकिन सुविधा दें तो लोगों की आवाजाही बनी रहेगी।
पहले भी हो चुकी घोषणा

आपको बता दें कि जिले के भ्रमण में जब भी कोई आला अधिकारी या फिर कोई जनप्रतिनिधि बालाघाट भ्रमण के दौरान गांगुलपरा जलाशय पहुंचते हैं।  उनके द्वारा घोषणाएं की जाती है जल्द ही बोटिंग सुविधा उपलब्ध हो जाएगी या फिर अन्य सुविधाएं दी जाएगी। लेकिन वर्षों बीत गए अब तक कोई भी सुविधा स्थाई रूप से शहर से लगे हुए इन पर्यटन स्थल पर उपलब्ध नहीं कराई गई है। नतीजा लोगों का रुझान इन स्थानों पर भ्रमण के लिए कम हो गया।
वरिष्ठ स्तर पर भेजा प्रपोजल-डीएफओ
दक्षिण वन मंडल सामान्य की वन मंडल अधिकारी गजेश कुमार वरकड़े बताते हैं गांगुलपरा, बॉटनिकल गार्डन में बीते दिनों से शुल्क लिया जा रहा है बजरंग घाट क्षेत्र में भ्रमण के लिए शुल्क लेने की तैयारी की जा रही है। इन तीनों स्थान पर यहां पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के अनुसार झूले सहित अन्य अस्थाई उपकरण लगाए जाने का प्रपोजल वरिष्ठ स्तर पर भेजा गया है। वन अधिनियम के तहत जंगल की भीतर कोई भी स्थाई निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता लोग यहां पहुंचकर प्रकृति का आनंद लें यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here