मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बीच पिछले 5 माह से बंद बस सेवा को भी शुरू कर दिया गया है जिसके आदेश जारी होते ही दोनों राज्यों की बसों का अन्तराज्जिय सीमा में प्रवेश एक बार फिर से शुरू हो गया है।
आपको बताएं कि महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10 मार्च को महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के बीच संचालित होने वाली बसों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे अनलॉक प्रक्रिया के तहत 1 सितंबर से एक बार फिर शुरू कर दिया गया है जिससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ बस ऑपरटरों ने भी राहत की सांस ली है।
जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच बस सेवा पहले ही शुरू की जा चुकी है वहीं प्रशासनिक आदेश के तहत 1 सितंबर से महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के बीच बस सेवा को पुनः शुरू कर दिया गया है।