बालाघाट : मुख्यमंत्री का ओबीसी महासभा फूकेगी पुतला

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण न दिए जाने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ओबीसी महासभा के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया जाने का ऐलान किया गया है।आपको बताएं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 29 अगस्त को बालाघाट आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक अमले के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है वहीं कुछ संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।


शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन
ओबीसी महासभा के बैनर तले शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में चर्चा के दौरान चयनित अभ्यर्थी विद्या बिसेन ने बताया कि सरकार के द्वारा निकाली गई शिक्षक भर्ती के तहत जॉब के लिए चयनित अभ्यर्थी 3 साल से इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग को लेकर सभी प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है और अब केवल नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में शासन के द्वारा कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ओबीसी आरक्षण में बदलाव किए गए हैं जिसके तहत भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी के अभ्यर्थियों को 14 फीसदी आरक्षण देकर 13 प्रतिशत आरक्षण को होल्ड में रखने की बात की गई है उन्होंने कहा कि यह अभ्यर्थियों के लिए काफी चिंता का विषय है और शासन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है जिससे व्यक्ति मानसिक तौर पर काफी परेशान हैं उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिवक्ताओं के माध्यम से कोर्ट में हमारी मांग रखें और जो सूची जारी की जा रही है उसमें 10त्न सवर्णों के साथ प्राविधिक चयन सूची में उनका भी नाम शामिल करें उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को न्यायालय का फैसला आने वाला है यदि यह फैसला अभ्यर्थियों के हित में नहीं आता है तो 2 अगस्त को भोपाल में ओबीसी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी सरकार की होगी।


मुख्यमंत्री का किया जाएगा पुतला दहन -सौरभ लोधी
ओबीसी महासभा जिला इकाई के अध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि सरकार के द्वारा ओबीसी के लोगों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर भी सरकार ने दोहरा रवैया अपना रखा है। लंबे समय से ओबीसी आरक्षण चयनित शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर ओबीसी के छात्रों को लंबे समय से छात्रवृत्ति प्रदान न किए जाने ओबीसी की जातिगत जनगणना सहित अन्य मुद्दों को लेकर संगठन के द्वारा लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हमारी मांगों को नजर अंदाज किया गया है जिसके विरोध में 29 अगस्त को बालाघाट प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया जाएगा और उन्हें जगह-जगह काले झंडे दिखाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here