11 मई को बालाघाट वारासिवनी और लांजी तहसील में कुल 16 शव के अंतिम संस्कार किए गए। इस दौरान बीते दिनों की तरह ही वारासिवनी तहसील में मौत के आंकड़े में कहीं से भी कोई कमी दिखाई नहीं दी।
11 मई को हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार बालाघाट जिला मुख्यालय में दो मौत गोगलाई कोविड, दो मौत जिला अस्पताल और 3 मौत अन्य स्थानों पर हुई। जिनका बालाघाट जागपुर घाट श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया।
इसी तरह वारासिवनी सिविल अस्पताल में तीन और बीते दिनों की तरह रामपायली में दो बुदबुदा में एक और कोचेवाही में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यहीं हालात लांजी तहसील के भी रहे जहां पर कुल 2 लोगों के अंतिम संस्कार किए गए।










































