बालाघाट : रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार, बालाघाट रेलवे सुरक्षा बल चौकी ने की कार्यवाही

0

रेलवे सुरक्षा बल चौकी बालाघाट ने रेलवे की ई टिकट दलाली करने के मामले में एक युवक को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। रेलवे की टिकट की दलाली करने वाला यह युवक मनोज केहरी वार्ड नंबर आठ ग्राम लिंगा निवासी होना बताया जा रहा है जिसके द्वारा अपने स्वयं के नाम की पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे की ई टिकट बनाया जाता था इसके पास से रेलवे पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक फर्जी ई टिकट बरामद किया है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार रेलवे ई टिकट की दलाली करने वालों पर आरपीएफ पुलिस द्वारा तत्परता से नजर रखी जा रही थी, रेलवे पुलिस द्वारा युवक के पास से 6303 रुपए कीमत की रेलवे ई टिकट जप्त किया गया। इस युवक द्वारा प्रति टिकट 50 से100 रुपए किराए राशि के अलावा अतिरिक्त लाभ लेते हुए अपने ग्राहकों को रेलवे ई टिकट उपलब्ध कराया जाता था। आरपीएफ चौकी बालाघाट के प्रभारी अजय चौबे द्वारा आरोपी मनोज केहरी के विरुद्ध धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here