बालाघाट सहित चार जिलों के बदले गए भाजपा जिला अध्यक्ष

0

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिले में आए विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए एवं लोकसभा चुनाव में , भाजपा की जिले में स्थिति को मजबूत करने के लिए बालाघाट सहित चार जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को बदलते हुए ,नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है , जिसमें बालाघाट जिले से सत्यनारायण अग्रवाल के स्थान पर नए जिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे को जिला अध्यक्ष बनाया गया है

आपको बता दे की जिस प्रकार से जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं, एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में जिले की स्थिति को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा बालाघाट सहित चार जिलों में पुराने जिला अध्यक्षों को हटाकर, नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है जिसमें बालाघाट जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल को हटाकर उनके स्थान पर पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे को जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बुरहानपुर में मनोज माने को ,रतलाम में दीप उपाध्याय को ,छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम को नये जिला अध्यक्ष बनाये गये है जबकि अभी जिला में अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ था और उन्हें लगभग 4 महीने के ही कार्यकाल में ही हटा दिया गया , जबकि विधानसभा चुनाव के पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे हुआ करते थे , किन्तु उनकी चुनाव लड़ने की संभावना को देखते हुये रमेश भटेरे को हटाकर उनके स्थान पर सत्यनारायण अग्रवाल को जिला अध्यक्ष की कमान दी गई थी, किंतु उनके महज 4 महीने के कार्यकाल में ही उन्हें भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा हटा दिया गया है यह आदेश 26 जनवरी की देर शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें बालाघाट सहित चार जिले के जिला अध्यक्ष बदलने का आदेश प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के हवाले से जारी किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here