सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बाॅस 17’ की शुरुआत हो गई है। 15 अक्टूबर यानी बीते दिन कलर्स पर इस शो का आगाज हो गया है। एक-एक करके बिग बाॅस के सभी कंटेस्टेंट्स के राज से पर्दा उठ चुका है। कई कंटेस्टेंट की एंट्री दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं, कुछ लोगों ने आते ही घर में अपना दम दिखाना शुरू कर दिया। इस बार ‘बिग बॉस 17’ का गेम काफी अलग होने वाला है। कपल्स और सिंगल्स के बीच अच्छी खासी जंग देखने को मिलने वाली है। वहीं, इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेते से ही एक सदस्य ऐसा रहा, जिसने धक्का-मुक्कि शुरू कर दी।










































