बिड़ला कॉरपोरेशन की सीमेंट उत्पादन क्षमता तीन करोड़ टन करने की योजना

0

एमपी बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन की वर्ष 2030 तक अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 50 प्रतिशत तक बढ़ाकर तीन करोड़ टन सालाना करने की योजना है। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कंपनी की कुछ नई इकाइयां स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने की भी योजना है। इसने 2,744 करोड़ रुपए के निवेश के साथ महाराष्ट्र के मुकुटबन में एक नई इकाई शुरू की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड वर्ष 2030 तक अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को सालाना लगभग तीन करोड़ टन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है। कंपनी ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी विस्तार योजना बेहतर लाभप्रदता, नकदी प्रवाह और दक्षता सुनिश्चित करके एक उत्साही दृष्टिकोण का वादा करती है। मौजूदा समय में बिड़ला कॉरपोरेशन और इसकी अनुषंगी आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) 11 सीमेंट संयंत्रों का परिचालन करती है। इसके अलावा यह एक जूट मिल को भी संचालित करता है। बिड़ला कॉरपोरेशन का बीते वित्त वर्ष 2021-22 का कुल राजस्व 7,560 करोड़ रुपए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here