तहसील कटंगी के पाथरवाड़ा रोड स्थित जयरामदास राईश उष्णा प्लांट को तत्काल सीट बंद किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। जहां के ग्रामीणों ने बिना नगर परिषद और प्रदूषण बोर्ड की अनुमति के बिना ही कटंगी निवासी सुरेश देशमुख द्वारा उक्त उष्णा प्लांट का संचालन किए जाने की बात कहते हुए,अक्टूबर माह में एसडीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत उक्त उष्णा प्लांट को तत्काल सील बंद कर, संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की। जहां उन्होंने अपनी इसी मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है ।ग्रामीणों का आरोप है कि कटंगी निवासी सुरेश देशमुख ने पूर्व में राइस मील लगाने की अनुमति प्राप्त की थी, जहां उसने उक्त राइस मील को उष्णा प्लांट में परिवर्तित कर दिया। जिससे आस-पास के रहने वाले आम नागरिको को मील से निकलने वाले गंदे पानी और प्लाट से उड़ने वाली काली राख से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट से निकलने वाली राख उड़कर आस-पास के मकानो एवं खेतो मे आने से वातारण दुषित हो रहा है। वही पूरे परिसर में दुर्गंध का माहौल बना रहता है जिससे आम नागरिको के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है। इसके अलावा गंदे पानी और काली राख से आसपास की खेती बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार एसडीएम द्वारा उक्त प्लांट को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, बावजूद इसके भी अब तक उस प्लांट को सीलबंद नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हैं और उन्होंने उक्त प्लांट को सील बंद किए जाने की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा है। वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस ज्ञापन के 1 सप्ताह के भीतर यदि उक्त प्लांट को बंद नहीं किया जाता या ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं की जाती तो समस्त किसान ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।