बीएएमएस में जिले की बेटी सेजल बोपचे बनीं स्टेट टॉपर

0

मन में जिद और जुनून हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसे सच कर दिखाया है वार्ड क्रमांक-26 प्रेम नगर में रहने वालीं सेजल बोपचे ने। सेजल ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड सर्जरी कोर्स में अच्छे अंक हासिल करके संपूर्ण मध्यप्रदेश में टॉप किया है। आपको बता दें कि स्टेट टॉपर सेजल बोपचे वार्ड क्रमांक-26 के पूर्व पार्षद विनय बोपचे और वर्तमान पार्षद योगिता बोपचे की पुत्री है। गुरुवार को सेजल बोपचे का नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष भारती ठाकुर ने अन्य पार्षदों की मौजूदगी में सम्मान किया।

लगन और मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने वाली सेजल भविष्य में इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनना चाहती हैं। उन्होंने इस कामयाबी को जीवन का पहला कदम बताया और आगे की तैयारी के लिए खुद को और मजबूत करने की बात कही। अपनी तैयारियों के बारे में सेजल ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद घर में उसका रिविजन करती थी। माता-पिता से हर मोड़ पर मिले प्रोत्साहन, शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी इस सफलता का राज बताया।

वहीं, अपनी बेटी की सफलता पर सेजल के पिता ने बताया कि सेजल बपचन से प्रतिभावान है। सेजल ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाया था। एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिलने के बाद भी वह निराश नहीं हुई और तैयारी की। बीएएमएस में एडमिशन लेने के बाद सेजल ने अच्छी तैयारी की और मप्र में टॉप करके बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here