बीएसएनएल कार्यालय में नपा जड़ेंगे ताला

0

नगर पालिका परिषद बालाघाट मकान टैक्स की वसूली के लिए चाहे जितने अभियान चला ले लेकिन सब के सब कुछ दिन बाद ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। नतीजा निजी व्यक्ति से लेकर शासकीय विभागों द्वारा बरसों बरस से टैक्स जमा नहीं किया जाता।

इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद द्वारा लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले शासकीय भवनों पर तालाबंदी की कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिसमें सबसे पहला नंबर 30 लाख रुपये टैक्स जमा नहीं करने वाले शहर के बीएसएनएल कार्यालय का है।

आपको बताये कि जलकर-गृहकर  सहित अन्य बकाए टैक्स पर आम लोगों को बात-बात में नोटिस थमाने वाली नगर पालिका सरकारी विभागों के आगे घुटने टेक रही है। बात अगर बालाघाट नगर की करें तो नगर में कलेक्टर कार्यालय,जेल,न्यायपालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत , बीएसएनएल ,थाना,सहकारी बैंक,सहित केंद्र व राज्य सरकार के अधीनस्थ आने वाले किसी भी सरकारी भवन से आज तक नगर पालिका एक रुपए तक का भी टैक्स नहीं वसूल पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here