भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खुटिया में मीटिंग के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को हाथ बुकके से मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल व्यक्ति आशीष तिरपुड़े 40 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि 7 फरवरी को ग्राम खुटिया के थान सिंह पटले के बेटे की शादी के अवसर पर रिसेप्शन का कार्यक्रम था। जहां थानसिंह पटले और जितेंद्र बिसेन के बीच विवाद हुआ था। 9 फरवरी को ग्राम कुटिया के सभा मंच में थानसिंह पटलेऔर जितेंद्र बिसेन के बीच हुए विवाद को लेकर मीटिंग रखी गई थी।
इस मीटिंग में आशीष तिरपुड़े भी गया था। मीटिंग चल रही थी इसी दौरान जितेंद्र बिसेन सभा मंच में आ रहा था जिसे मारने के लिए 8,10 लड़के दौड़े थे। आशीष तिरपुड़े बीच बचाव करने के लिए गया। तब इन 8,10 लड़कों में से सोनू पटले प्रकाश पटलेऔर ज्ञानेश्वर पटले आशीष तिरपुड़े को डंडे हाथ बुकको से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव के बाद घायल आशीष तिरपुड़े को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।










































