बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से नियमों में संशोधन वाली याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की मांग की

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुप्रीम कोर्ट से बोर्ड अध्यक्ष और सचिव के कार्यकाल को बढ़ाने की अनुमति देने के लिए नियमों में संशोधन वाली याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की मांग की है। बीसीसीआई ने साल 2019 में अपने संविधान में संशोधन के लिए अदालत में अपीली की थी। इस याचिका में बोर्ड अध्यक्ष , सचिव और अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड से जुड़े नियमों में बदलाव की अनुभति शीर्ष अदालत से मांगी है। इसके साथ ही बीसीसीआई के संविधान में कुछ दूसरे संशोधनों की भी मांग की है। वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया है कि क्या अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है यह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली साल 2019 से ही पद पर हैं और उनका कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है। साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हो पाये थे जिसके कारण गांगुली का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here