अति प्राचीन बुद्धिस्ट धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित करने और बुद्धिस्ट विरासत ,सभ्यता ,संस्कृति को बचाने की प्रमुख मांग को लेकर गुरुवार को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क संस्था द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जहां सौपे गए इस ज्ञापन में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के पदाधिकारियों ने बुद्धिस्ट धरोहर को नष्ट करने उनकी सभ्यता संस्कृति को खत्म कर वैदिक विचारधारा को ठोकने का आरोप लगाते हुए, अति प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित किए जाने की मांग की। जहां उन्होंने ब्राह्मणवादी विचारधारा पर विश्व धरोहर बुद्ध जन्मस्थली लुंबिनी, अजंता की गुफाओं, और जुन्नार गुफाओं पर तोड़फोड़ कर वह कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए, उनकी सभ्यता संस्कृति को नष्ट करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से भी मांग पूरी ना होने पर संगठन के बैनर तले उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।