कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए करीब एक दर्जन मजदूर करीब 2 दिनों से पैसा ना होने के कारण बालाघाट बस स्टैंड में मदद की तलाश कर रहे थे लेकिन इन मजदूरों को जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई वही मजदूरों की समस्या को देखते हुए समाजसेवियों ने चंदा इकट्ठा कर मजदूरों को अपने घर रवाना किया।
आपको बताएं कि सिंगरौली जिले के ग्राम देवसर के करीब 1 दर्जन से अधिक मजदूर काम की तलाश में महाराष्ट्र के सौंदर जिला गए हुए थे लेकिन उन्हें कंपनी के मालिक ने रोजगार ना देते हुए भगा दिया जैसे-तैसे वे बालाघाट पहुंचे लेकिन बालाघाट में उन्होंने मदद के लिए काफी प्रयास किया लेकिन मदद नहीं मिल पाई वही समाजसेवियों ने 2 दिनों तक जहां उनकी भोजन की व्यवस्था करवाई वहीं आज उन्हें चंदा इकट्ठा कर राशि जुटा कर उनके ग्रह ग्राम भिजवाया। इस संदर्भ में मजदूरों ने बताया कि वह 2 दिनों से काफी परेशान थे पैसा ना होने के कारण उन्हें इस बात की चिंता सता रही थी कि वह अपने घर किस प्रकार पर जा पाएंगे लेकिन समाजसेवियों ने उन्हें आर्थिक मदद कर एक बड़ा उपकार किया है जिससे वे अब आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे










































