लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। जिले सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त, ऐतिहासिक रूप से मनाया जाने वाला नगर मुख्यालय का माँसरस्वती महोत्सव का गत ७ अक्टूबर को वीणा वादिनी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया है और भक्तिभाव के साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना की जा रही है जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में निर्मित हो गया है। आपकों बता देे कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे प्रांगण को विशेष आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है एवं वीणा वादिनी माँ सरस्वती के प्रतिमा स्थल को भव्य मंदिर का स्वरूप दिया गया है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और माँ सरस्वती के दर्शन करने भक्तजनों की भीड़ भी बढऩे लगी है। माँ सरस्वती महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रात: एवं रात ८.३० बजे आरती की जाती है जिसमें श्रध्दालुजन पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। साथ ही रोजाना धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। माँ सरस्वती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ७ अक्टूबर को विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वीणा वादिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापना कर १३ दिवसीय महोत्सव धूमधाम व आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है और इस महोत्सव में बालाघाट जिले सहित अन्य जिलों व राज्यों के भक्तजन भी पहुंचकर विद्या की देवी माँ सरस्वती का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। साथ ही यह भी बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिकएवं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है जिसमें १२ अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जायेगा, १३ अक्टूबर को कवि सम्मेलन, १४ अक्टूबर को अंतर्राज्यीय गरबा डांस एवं सोलो डांस प्रतियोगिता, १५ अक्टूबर को श्रीकृष्ण राससीला, १६ अक्टूबर को हवन-पूजन, राष्ट्रीय प्रादेशिक गु्रप डांस, १७ अक्टूबर को पुरस्कार वितरण व नागपुर का एवरग्रीन आर्केष्ट्रा, १८ अक्टूबर को कूपन ड्रा एवं आर्केष्ट्रा एवं १९ अक्टूबर को दोपहर २ बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा।