भगवान श्रीकृष्ण का भक्तिभाव के साथ मनाया गया जन्मोत्सव

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुट्टा ह. में गत १२ फरवरी से संगीतमय श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ जारी है जिससे पुरा ग्राम भक्तिमय हो गया है। कथा के चौथे दिन १५ फरवरी की रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तिभाव व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीधाम वृंदावन से पधारी अंतर्राष्ट्रीय कथावाचिका देवी दीक्षा सरकार के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर संगीतमय प्रवचन दिया गया एवं भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होने पर उपस्थितजनों ने जमकर नृत्य किया और नंदलला की पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही ग्वालवंशियों के द्वारा मटकी भी फोड़ी गई तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया। १२ फरवरी से जारी संगीतमय श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ पर रोजाना विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही क्षेत्रीयजन पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here