मलाजखंड थाना क्षेत्र के भीमजोरी में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने अपने पति के भांजे के विरूद्ध बलात्कार और पति के विरुद्ध मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाई। इस 32 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में महिला के पति केभांजे अरशद सौदागर ग्राम मानेगांव थाना बिरसा और पति तौफीक खान के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला का पति तौफीक खान ठेकेदारी का काम करता है और इस महिला के पति का भांजा अरशद का घर में आना जाना लगा रहता है । 13 मार्च को अरशद सौदागर महिला के घर आया और कमरे में आकर महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। महिला के मना करने पर अरशद सौदागर बोला कि तुम्हारे पति ने मुझे भेजा है, अब तो मुझे मना नहीं कर सकती और अरशद सौदागर ने इस महिला के साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाएं। उस समय महिला बहुत घबरा गई थी सोचने लगी कि किसी को बताऊंगी तो समाज परिवार में बदनामी होगी इसलिए वह चुप रही। महिला का पति घर पर नहीं रहता। तब अरशद सौदागर आकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करता और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देते रहता था। इस तरह करीब 3 महीने तक अरशद सौदागर इस महिला का शारीरिक शोषण करते रहा। महिला अरशद की इस हरकत से बहुत परेशान हो गई थी। तब उसने अपने पति तौफीक खान को फोन करके बोली कि मुझे अरशद के खिलाफ रिपोर्ट करानी है। तब महिला का पति काम करके घर लौटा। रात 8,9 बजे महिला ने घटना के संबंध में अपने पति को बताई सुनकर तौफीक खान गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को ही मारपीट करने लगा और उसे घर से निकाल दिया तब यह महिला एक रात अपने पड़ोसी के घर रही ।अगले दिन पति का भतीजा आसिफ ने उसे घर लाया। घर का सामान पूरा बिखरा पड़ा था। महिला के कागजात और जेवर भी नहीं थे। तब महिला ने फोन करके अपने पति तौफीक खान को बुलाई तौफिक जैसे ही घर आया उसने पत्नी को हाथ बुकको से मारपीट करना चालू कर दिया और उसे छिनाल वेश्या कहकर घर से निकाल दिया ।तब यह महिला अपनी बुआ के घर गई। जहां 8 दिन रही। इस दौरान इस महिला को उसका पति तौफीक खान लेने नहीं आया और फोन भी नहीं उठाया। तब यह महिला परेशान होकर वृद्धा आश्रम बिरसा चली गई। एक रात वहां रुकी उसके बाद वन स्टॉप सेंटर बालाघाट आ गई। वहां 12 दिन रुकी रही इस दौरान वहां के अधिकारियों ने काउंसलिंग के लिए कई बार महिला के पति को फोन करके बुलाया पर महिला का पति नहीं आया। फिर वन स्टाफ से इस महिला को महिला ग्रह बूढ़ी रेन बसेरा भेज दिया गया था। तब महिला ने अपने पति से मोबाइल पर संपर्क किया किंतु वह लेने नहीं आया। जिससे परेशान होकर 26 जुलाई को इसमहिला ने नींद की गोलियां खा ली थी। जिससे वह बेहोश हो गई। 2 दिन अस्पताल में भर्ती रही। 28 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद यह महिला रिपोर्ट करने महिला पुलिस थाना पहुंची। जहां इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी अरशद सौदागर निवासी मानेगांव थाना बिरसा और तोफिक खान के विरुद्ध धारा 376 376( 2) हृ 294 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।