भाजपा कार्यालय में जीत की मनाई गई खुशी

0

नगर के भाजपा कार्यालय में 4 मई को लोकसभा चुनाव के आये परिणाम को लेकर भाजपाइयों के द्वारा जीत की खुशी मनाई गई। यह खुशी पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में मनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने उपस्थित होकर जय भाजपा विजय भाजपा के उद्घोष लगाते हुए आतिशबाजी कर मिठाई बाट कर मनाई गई। इस दौरान लोगों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखी गई वहीं भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के साथ टीवी पर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से चुनाव का परिणाम देखा गया। इसमें बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी भारती पारधी चुने जाने का भी हर्ष मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बड़ी नहर पर भी मनाई गई जीत की खुशी

नगर के वार्ड नंबर 3 बड़ी नहर के मुख्य मार्ग पर भी युवाओं के द्वारा जिले में भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी की जीत होने और प्रदेश सहित देश में भाजपा को बहुमत मिलने की खुशी में बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा उपस्थित होकर नारेबाजी कर आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई गई।

पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने पदमेश से चर्चा में बताया कि हम यह मानते हैं कि हमारे देश में जो विजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चले थे जिसमें देश और प्रदेश में हमने सफलता मिली है ऐसा लगा हमारे नेता अकेले चुनाव लड़ रहे हैं उनके विरोध में सभी पार्टियों थी। मध्य प्रदेश में भाजपा को क्लीन स्वीप मिला 29 में 29 लोकसभा भाजपा जीती इसके लिए हम मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं। बालाघाट भी हम जीते हैं जो अनुमान हमारे द्वारा जिले में लगाया गया था उसके अनुरूप हम चुनाव जीते हैं वारासिवनी खैरलांजी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा कि हमने अच्छी खासी लीड दिलवाई है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत दिखती है यह आम जनता की जीत है तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

श्री जायसवाल ने कहा कि पिछली मर्तबा छिंदवाड़ा रह गया था उसे भी जीते हैं वहां के कार्यकर्ताओं ने मेहनत करी। हम विधानसभा तकनीकी रूप से हारे थे जनता ने 46 मतों से मशीन में हमें जिताया है मेरे खिलाफ क्षेत्र में जो अफवाह उड़ाई गई थी तो अब क्षेत्र की जनता को समझ आई है वह वापस आ रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में कड़ी मेहनत करी और उस हार का बदला लिया है हमें लग रहा है कि ब्याज सहित यह जीत हुई है। वास्तविकता जनता को समझ आ रही है एनडीए के सहयोगी दल पिछले 10 वर्ष से गठबंधन के साथ है वह आज भी साथ में खड़े हैं मुझे नहीं लगता कि कोई कहीं होगा सभी का समर्थन नरेंद्र मोदी को है। हमने कहा था सांसद बनते ही हमारे क्षेत्र में विधायक की कमी कभी किसी को महसूस नहीं होगी हर कार्यकर्ता का काम करने और क्षेत्र का विकास करने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here