भाजपा की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों के नामों की 20 अगस्त तक हो जाएगी घोषणा

0

भारतीय जनता पार्टी में अब जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाना है । जिसको लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अलग-अलग जिलों में कार्यकारिणी के गठन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। जिसमें भाजपा जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए दो पर्यवेक्षक गठन किए गए हैं। जिले के भी भाजपा पूर्व विधायक को अन्य जिलों का पर्यवेक्षक बनाया गया है । साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे द्वारा बताया गया कि कार्यकारिणी में पदाधिकारीयों का गठन 20 अगस्त के अंदर ही कर लिया जाएगा । जिसमें सांसद ,पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक , पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी भी इस कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया में सम्मिलित रहेंगे ।

आपको बता दे कि आगामी समय में विधानसभा ,लोकसभा और अन्य चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टी अभी से ही अपने स्तर पर अपने संगठन को मजबूत और विस्तार करने में लग गई है । इसी प्रकार बीते कुछ महीनों पहले बालाघाट में भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी एवं सर्वसम्मति से रामकिशोर कावरे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं । इसके बाद जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होना था , जो बीते कुछ महीनो से नहीं हो पाया था । माना जा रहा था कि चुनाव के कुछ दिनों बाद ही कार्यकारिणी का गठन संगठन कर देता है । किंतु 6 महीने बीत जाने के बाद भी कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ था । उसके बाद सभी कार्यकारिणी के गठन का इंतजार कर रहे थे । अब जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा पहल शुरू कर दी गई है । प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं । इसमें बालाघाट जिले में भी भाजपा की इस कार्यकारिणी के गठन के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं । साथ ही जिले के पूर्व मंत्री , सांसद ,विधायक और वरिष्ठ भाजपाई को कार्यकारिणी की प्रक्रिया में पदाधिकारीयों के नाम को लेकर रायशुमारी करेंगे । इस विषय को लेकर जब हमारे द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि निश्चित ही भाजपा में जिला कार्यकारिणी का गठन होना है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश में अलग-अलग जिलों में कार्यकारिणी के गठन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं । संगठन में अलग-अलग समाजों के नेतृत्व करने वालों को रायशुमारी कर कार्यकारिणी में सम्मिलित किया जाएगा और सभी के नामों के बंद लिफाफा भोपाल जायेंगे और उसके बाद पुनः एक बार मंथन होने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा होगी और सभी को साथ और विश्वास में लेकर ही इस कार्यकारिणी में पदाधिकारी को सम्मिलित किया जाएगा । यह कार्यकारिणी के परिणाम 20 अगस्त के अंदर ही घोषित कर दिए जाएंगे ।

16 अगस्त को पहुंचेंगे पर्यवेक्षक बालाघाट

जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा बालाघाट के लिए इंदौर के डॉक्टर निशांत खरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । वह 16 अगस्त को बालाघाट पहुंचेंगे ,जो दिन भर यहां रह कर अनेक विषय को लेकर चर्चा करेंगे। बालाघाट के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं वीरेंद्र गोयल और निशांत खरे। बालाघाट जिले के पूर्व विधायक रमेश भटेरे को कटनी जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है । पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम को शहडोल और उमरिया के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

कार्यकारिणी में यह पदों पर होगी नियुक्ति

भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यकारिणी का गठन होना है। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे द्वारा बताया गया की कार्यकारिणी में तीन महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष ,जिले में 8 मंत्री , एक कोषाध्यक्ष , एक कार्यालय मंत्री , मीडिया प्रभारी , आईटी सेल प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति जिला स्तर पर होना है। जिसके लिए सभी के साथ बैठकर और सभी को विश्वास में लेकर रायशुमारी की जाएगी और 20 अगस्त के अंदर कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के नाम का इंतजार

जहां एक ओर भाजपा अपने संगठन को मजबूत और विस्तार करने में लगी है, तो कांग्रेस भी संगठन विस्तार को लेकर पीछे नहीं है । कांग्रेस में भी संगठन को मजबूत करने जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । बीते दिनों कांग्रेस जिला अध्यक्ष के कुछ नामों का बंद लिफाफा शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गया है। सभी इन दिनों कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि माना यह जा रहा था कि बीते दिनों यह घोषणा अभी तक हो जानी थी , किंतु कांग्रेस संगठन द्वारा अभी तक कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की गई है । सभी कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here