भाजपा से मुकाबले के लिए राजनीतिक पार्टी को तपस्या करनी होगी

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने आज अहमदाबाद में कहा कि उनकी पार्टी से किसी भी राजनीतिक दल को मुकाबला करने के लिए 50 से 60 तपस्या करनी होगी| भाजपा अब इतनी मजबूत हो चुकी है कि उससे मुकाबला करना किसी के लिए आसान नहीं है| गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे जेपी नड्डा का प्रदेश भाजपा प्रमुख सी.आर.पाटील, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य सरकार के सभी मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एयरपोर्ट पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे.पी.नड्डा ने कहा कि यहां पर भारी संख्या में कार्यकर्ता आए हैं। ऐसा किसी अन्य पार्टी में संभव नहीं है। किसी को हमारी पार्टी से मुकाबला करना हो तो उन्हें 50-60 साल तपस्या करनी होगी। यह उर्जा, विचार, ताकत चार-चार पीढ़ी बीत गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया में अपनी छवि बनाई है और दुनिया भी इसे कबूल कर रही है। जहां जाते है वहां गर्व से ऊंचा होता है। 1951-52 से देख लीजिए, जिस विचारधारा को लेकर चले थे उसे ही लेकर आगे बढ़ रहे हैं। करोड़ों कार्यकर्ता इस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विकास का मॉडल देश और गुजरात में स्थापित किया है। इसे आगे बढ़ाकर देश को आगे ले जाना है। भगवान का आशीर्वाद है की हमें भाजपा के लिए काम करने का मौका मिला है। विचार के साथ समझौता किए बगैर आगे बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से जेपी नड्डा साबरमती आश्रम पहुंचे| जहां गांधी जी को सूताजंलि अर्पण की और उनका प्रिय चरखा भी चलाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here