भाजपाई सत्ता का कर रहे दुरूपयोग – अनुभा

0

नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत खमरिया स्थित बाजार चौक में साप्ताहिक बाजार के दिन रविवार १२ नवंबर को शाम ६.३० बजे कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंंजारे ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि हम लोग भाजपा के लोगों के जैसे नही है कि सत्ता का दुरूपयोग कर प्रशासन को अपनी मुठ्ठी में करके रखे, हम लोग लोकतंत्र का सम्मान करते है और शासन-प्रशासन के द्वारा बनाये गये नियमों का भी सम्मान करते है। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन की सभा समय समाप्त होने के बाद भी खमरिया में काफी समय तक उनकी सभा चली है बताया जा रहा है तो प्रशासन के लोग कहा थे उस समय उनको क्यों नही रोका गया इस तरह गौरीशंकर बिसेन सत्ता का दुरूपयोग कर रहे है परन्तु प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि शनिवार की रात में दौरा कार्यक्रम से वापस हो रही थी तो चेकपोस्ट पर पुलिसवालों ने बताया कि डाकपत्र से मतदान हुआ है परन्तु कुछ पुलिसकर्मियों का मतदान ही नही करवाया गया है, उन्होने बताया कि हमें मतदान कर सरकार बदलना है परन्तु उनका मतदान नही हुआ है जो गलत है, इस तरह से भाजपा के शासनकाल में सत्ता एवं शासन का दुरूपयोग हो रहा है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि खमरिया से पार्टी के झंडे चोरी किये जा रहे है तो गौरीशंकर बिसेन जी मंत्री इसीलिए बने है क्या झंडा एवं बैनर-फ्लैक्स की चोरी करवाये, भारतीय जनता पार्टी के लोग सुन ले जो नियम कानुन अनुभा मुंजारे के लिए बने है उसी तरह के नियम कानून गौरीशंकर बिसेन के लिए भी बने है, आप चुनाव प्रचार में १०० करोड़ रूपये खर्च करिये हमें कोई दिक्कत नही है, हम लोग चना-मुर्रा खाकर चुनाव लडऩे वाले लोग है, भाजपा के १०० झंडे पर कांग्रेस पार्टी के ५ झंडे भारी पड़ रहे है इसलिए चोरियां करवाई जा रही है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जायेगी। श्री मुंजारे ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सत्ता का दुरूपयोग हो रहा है उससे किसी को डरने की जरूरत नही है, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, आज दीपावली का पर्व सभी खुशियों के साथ मनाईयें और आगामी १७ नवंबर को मतदान केन्द्र पहुंचकर पंजा के निशान की बटन दबाकर क्षेत्र के विकास, खुशहाली के लिए, किसान-भाईयों के हक-अधिकार दिलवाने के लिए, नारियों के सम्मान के लिए, आदिवासी भाई-बहनों के अभिमान के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर हमें विजयश्री दिलवाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है ताकि प्रदेश एवं क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here