भारत की हार पर अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, ट्रोलर्स के निशाने पर आए एक्टर

0

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीत हासिल की। फाइनल हारने के बाद भी टीम इंडिया के पूरे वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस को लेकर काफी सराहना मिली है। वर्ल्ड कप का फाइनल शुरू होने से पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। इससे पहले भी अमिताभ ये कह चुके हैं कि जब भी वे मैच नहीं देखते हैं, तो टीम इंडिया जीत जाती है, जिसके बाद से ही ट्विटर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने ये भी चेतावनी दे दी थी कि वह फाइनल मैच न देखें।

अमिताभ ने किया ऐसा ट्वीट

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच से पहले बिग बी ने एक ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच जिस दिन चल रहा था, उस दौरान उन्होंने रात में एक ट्वीट किया। इस क्रिप्टिक ट्वीट में एक्टर ने लिखा, “कुछ भी तो नहीं।” हालांकि, अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट किस कॉन्टेक्स्ट में है, ये पता नहीं चल पा रहा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स, अमिताभ की इस पोस्ट को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल से जोड़ रहे हैं। मैच के खत्म होने से कुछ समय पहले ही अमिताभ ने ये ट्वीट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here