भारत ने अपनी एक चाल से पाकिस्तान सरकार को हैरान करके रख दिया है। भारत सरकार ने ऐलान किया है कि चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान की सदस्यता वाले शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ की बैठक वर्चुअल होगी। इसमें शामिल सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष अब ऑनलाइन शिरकत करेंगे। भारत के इस ऐलान से पाकिस्तान सदमे में आ गया है। इससे पहले एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी। पाकिस्तान की मंशा थी कि शहबाज शरीफ के भारत दौरे के दौरान एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा जाए लेकिन वह अब सफल नहीं होने जा रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने माना है कि भारत से उन्हें ऑनलाइन शिखर सम्मेलन की सूचना मिल गई है। वहीं पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कदम से पाकिस्तान हैरान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘भारत का यह कदम सभी के लिए हैरान करने वाला है।’ पाकिस्तान को इस वर्चुअल शिखर बैठक के फैसले की जानकारी मंगलवार को भारत की ओर से लिखे गए पत्र से हुई है।