भीमबेटका के शैलचित्र को देख मुग्‍ध हुईं रवीना टंडन, एमपी टूरिज्‍म को सराहा

0

बालीवुड की ‘मस्‍त-मस्‍त गर्ल’ रवीना टंडन को मध्‍य प्रदेश के पर्यटक स्‍थलों की नैसर्गिक खूबसूरती खूब लुभा रही है। यही वजह है कि रवीना अक्‍सर प्रदेश के रमणीय स्‍थलों पर सैर-सपाटा करती नजर आती हैं। कुछ दिन पहले भोजपुर और उज्‍जैन के महाकाल लोक में भ्रमण करने के बाद अब रवीना रायसेन जिले में स्‍थित भीमबैटका की प्राचीन गुफाओं को देखने पहुंचीं। यहां पर गुफाओं में आदिमानव द्वारा उकेरे गए शैलचित्रों को देखकर रवीना मुग्‍ध हुए बगैर नहीं रह सकीं और इस विरासत को बेहतर ढंग से सहेजने के लिए पर्यटन विभाग की खूब सराहना भी की। उन्‍होंने यहां की चट्टानों पर बैठकर तस्‍वीरें खिंचवाईं और वीडियो लिए, जिसे उन्‍होंने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर शेयर भी किया।

रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे पूर्वजों की कलाकारी को देखकर दिन अच्छा बीता। इनमें से कुछ तो 10 हजार साल पुराने हैं। ये दर्शाते हैं कि वे किस तरह रहते थे, नाचते थे, चित्रकारी करते थे और शिकार करते थे। उन्‍होंने इस विरासत स्‍थल की शुचिता को अक्षुण्‍ण रखने के साथ-साथ साफ-सफाई भी बरकरार रखने के लिए एमपी टूरिज्म की तारीफ भी की। उनके इस ट्वीट को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीट्वीट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here