भोपाल और बालाघाट ने जीते अपने-अपने मैच

0

नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 11 जनवरी से सुपर-04 के मैच प्रारंभ हो गए है। जिसमें 13 जनवरी को दो मैच खेले गए। जिसमे दिन का पहला मैच सुबहा 10 बजे लेकसिटी फुटबॉल एकेडमी भोपाल और मदन महाराज फुटबॉल एकेडमी भोपाल के मध्य खेला गया।तो वही दिन का दूसरा मैच द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट और ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुराहनपुर के बीच खेला गया।इस दोनों ही मैचों में लेकसिटी एफसी भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। तो वही मदन महाराज फुटबॉल एकेडमी भोपाल और ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुराहनपुर की टीम 13 जनवरी के खेले गए मैच में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सकी जिसके चलते उन्हें हर का सामना करना पड़ा।जिसमें बतौर अतिथि रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स सचिव विशाल मंगलानी, व्यवसायी विक्की जिवानी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी सत्येन्द्रसिंह वनवंशी उपस्थित रहे।

भोपाल ने 1-0 से मारा मैदान
मध्य प्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सुपर 04 में 13 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे मुलना स्टेडियम मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में दिन का पहला मैच लेकसिटी फुटबॉल एकेडमी भोपाल बनाम मदन महाराज फुटबॉल एकेडमी भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें मदन महाराज भोपाल की टीम अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सकी। जहां लाख जद्दोजहद के बावजूद भी मदन महाराज टीम के खिलाड़ी 90 मिनट के दोनों राउंड को मिलाकर लेकसिटी भोपाल के खिलाफ एक गोल भी दागने में कामयाब नहीं हो सके। तो वही लेक सिटी भोपाल के खिलाड़ियों ने अपने पैरों का जादू दिखाते हुए मदन महाराज के खिलाफ 01 गोल दागकर यह मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया।

बालाघाट ने 04 गोल से जीता मैच
वही आयोजित इस प्रतियोगिता में दोपहर 2 बजे से मुलना स्टेडियम मैदान में खेला गया दिन का दूसरा मैच भी काफी रोमांचक रहा। जहां दिन का दूसरा मैच द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट और ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुराहनपुर के बीच खेला गया। इस मैच में बुरहानपुर टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए भारी मशक्कत करते हुए नजर आए ।लेकिन दोनों राउंड के 90 मिनट के खेल में बुरहानपुर के खिलाड़ी, बालाघाट के खिलाफ एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं हो सके। तो वही द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट ने बुरहानपुर के खिलाफ दोनों राउंड को मिलाकर 04 गोल करने में कामयाबी हासिल की ।जिसके चलते द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट ने 4-0 से दिन का दूसरा मैच अपने नाम कर लिया।

सुपर-04 के 2 अंतिम मैच कल
जिले में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 11 जनवरी से सुपर-04 के मैच प्रारंभ हो गए है। जिसमें अब अगले और आखरी 2 मैच 15 जनवरी को खेले जाएंगे गौरतलब हो कि 10 दिसंबर से 09 जनवरी तक खेले गए लीग मैच में पाईंट टेबल में अंक के आधार पर प्रतियोगिता के सुपर-04 में लेकसिटी एफसी भोपाल, द डायमंड रॉक एफसी बालाघाट, मदन महाराज एफसी भोपाल और ब्रह्मपुर एफसी बुरहानपुर है। जिनके बीच सुपर 04 प्रतियोगिता का मुकाबला चल रहा है। जहां अब 15 जनवरी को खेले जाने वाले दो अंतिम मैचों में सुबह 10 बजे दिन का पहला मैच द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट और मदन महाराज फुटबॉल एकेडमी भोपाल के मध्य खेला जाएगा। तो वही दिन का दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से लेक सिटी फुटबॉल क्लब भोपाल और ब्रह्मपुर फुटबॉल एकेडमी बुरहानपुर के बीच संपन्न होगा।जहां प्वाइंट टेबल के आधार पर दो सर्व श्रेष्ठ टीम का चयन कर 17 जनवरी को फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

17 जनवरी को होंगा फाइनल मुकाबला – यादव
आयोजित प्रतियोगिता को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि प्रतियोतिगिता के सुपर-04 में चार टीमें है।जिसमें सभी टीमों के बीच तीन-तीन मुकाबले होंगे। जिसमें पाईंट टेबल पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान में रहने वाली टीम फायनल में प्रवेश करेगी। कौन सी टीम फाइनल खेलेगी इसका फैसला आगामी मैच 15 जनवरी को तय हो जाएगा।जहा 15 जनवरी को ही फाइनल खेलने वाली टीमो की घोषणा कर दी जाएगी।जिसके दो दिन बाद आगामी 17 जनवरी को प्रतियोगिता का अंतिम और फाइनल मैच कराकर पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here