भोपाल में जनजातीय महासम्मेलन में आने वाली बसों से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स

0

 बिरसा मुंडा की जन्मतिथि जनजातीय गौरव दिवस आनंद के प्रकटीकरण का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महासम्मेलन में जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए आरंभ किए जा रहे कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों से कहीं भी टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। दूर से आने वाली बसों में मैकेनिक भी साथ रहेंगे ताकि रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। वहीं, बसों के साथ एंबुलेंस भी चलेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कलेक्टर, कमिश्नर, आइजी-पुलिस अधीक्षकों के साथ जनजातीय दिवस की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में कही।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले जनजातीय भाई-बहन हमारे अतिथि हैं। भोपाल की परंपरा के अनुसार सम्मान और सत्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसकी तैयारियों में कोई कसर न छोड़ें। दूर से आने वाले वाहनों के साथ कोई परेशानी न आए, इसकी चिंता करें। खंडवा कलेक्टर ने बताया कि हमने प्रत्येक बस में एक मैकेनिक भेजने की व्यवस्था बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य जिले भी ऐसा ही करें। एंबुलेंस भी साथ आए ताकि कुछ भी जरूरत पड़े तो तत्काल व्यवस्था हो जाए। कार्यक्रम में जनजातीय विविधता की झलक नजर आए, इसके लिए जनजातीय भाई-बहन अपनी परंपरागत वेशभूषा में आएं। बैठक में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, मनीष रस्तोगी, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले जनजातीय भाई-बहनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। यहां आने से लेकर घर सुरक्षित पहुंचें, यह जिम्मेदारी हमारी है। इसमें कोई कोताही न बरती जाए।

गांवों में निकाली जा रही हैं गौरव यात्राएं

बैठक में झाबुआ कलेक्टर ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस को लेकर गांवों में गौरव यात्राएं निकाली जा रही है। डिंडोरी से बैठक में शामिल हुए पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने बताया कि युवा वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्साहित है। वहीं, मंडला कलेक्टर ने बताया कि 101 साल के दो जोड़े भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं।

सभी पंचायतों में होगा कार्यक्रम का प्रसारण

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। इसे उसी तरह से मनाना है। भोपाल के साथ-साथ जनजाति बहुल ग्राम पंचायतों में भी आयोजित किया जा रहा है। यहां टीवी व अन्य माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here