भोपाल में ‘नल जल योजना’ के लाभार्थियों के घर किया नल पूजन

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर जल-हर घर नल का जो अभियान लिया है उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है। आज भोपाल के प्रत्येक मंडल में हर घर तक नल से जल पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के आव्हान पर हर घर नल जल योजना के हितग्राही तक कार्यकर्ता पहुंचे।
भोपाल के भौरी बैरागढ़ में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नल जल योजना में नल पूजन किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी जगदीश यादव, राम बंसल, बैरागढ़ नगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, गोविंदपुरा विधानसभा का भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गौर, अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालिस्ता रावत, विधायक प्रतिनिधि राजू लोधी, मंडल पदाधिकारी बिंद्रपाल सिंह बाथम, विमलेश कुमार, राजू राठौर, श्रीमती गायत्री गायकवाड, सुरेश यादव, श्रीमती पूनम प्रजापति, रवि लोधी, राहुल कुचबंदिया, विकास पटेल, कमलेश गंगेले, मुकेश बघेल उपस्थित थे।
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here