मंडीदीप में नौकरी करने वाले युवक ज्यादा पैसा कमाने के लिए बने मोटर साइकिल चोर!

0

जिले में पुलिस निरंतर असामाजिक तत्व सहित चोरों पर नकेल कसने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में गत दिनों माखननगर पुलिस को तीन मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी पहले मंडीदीप में नौकरी करते थे और उन्होंने कम समय में जल्द पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी का काम शुरू किया।इस दौरान यह लोग चाबी लगी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर और उन्हें ग्रामीण अंचलों में ओने पौने दाम में बेचकर पैसा कमाने लगे। इस बात का खुलासा पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में हुआ है। माखननगर टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि एसपी डाॅ गुरकरन सिह के निर्देशन व एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर के मार्गदर्शन में माखननगर पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। तीन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की 10 मोटरसाइकिले बरामद की गई है। थाना प्रभारी कुमरे के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थानान्तार्गत एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी गई मोटर साईकिल हौंडा ड्रीम युगा जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04QU5136 को दो व्यक्तियों द्वारा चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज प्रसारित किये गए थे, जिसके आधार पर मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटर साईकिल को चुराने वाले ग्राम महेंद्रवाडी के निवासी सुरेन्द्र पिता रामसिंह कुमरे एवं अभिषेक पिता रमेश कुमार है। संदेहियो की जानकारी पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो अभिषेक के पास उक्त चोरी गई मोटर साईकिल के साथ मिला। जिस पर पूछताछ में उसने सुरेन्द्र के साथ गाडी चोरी करना स्वीकार किया । सुरेन्द्र कुमरे की तलाश करने पर महेंद्रवाडी में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 05 एनबी 1866 काले रंग की एचएफ डीलक्स के साथ मिला। जिससे पूछताछ की गई , जिसने उक्त मोटर साईकिल सेमरी बाजार से चोरी करना स्वीकार किया एवं सुरेन्द्र से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने एवं प्रेमपाल निवासी महेंद्रवाडी के द्वारा अलग अलग जगहों से 08 अन्य और मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। बताया गया कि आरोपी सुरेन्द्र कुमरे, अभिषेक और आकाश उर्फ कद्दू इवने आदि को गिरफ्तार कर 10 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं । इस कार्रवाई मे एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में एसआई खुमान सिंह पटेल , एएसआई शिवदयाल साहू , प्रआ. गुलशेर खान , प्रीतम बावरिया, आरक्षक कपिल जाट , आयुष चौबे , वींरेंद्र चौहान, अजय , प्रभाकर , अमन शर्मा , प्रियंका भोपते आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here