मंत्री बिसाहू लाल साहू की टिप्पणी पर राजपूत समाज ने जताया विरोध

0

मध्यप्रदेश शासन में शिवराज सिंह सरकार के मंत्री बिसाहू लाल साहू द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को राजपूत समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मंत्री बिसाहू लाल साहू पर कार्रवाई की मांग की।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची राजपूत समाज की महिला ने इस बात पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और मंत्री बिसाहू लाल साहू की टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वर बिसाहू लाल साहू द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि वे ऐसे मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें।

आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने से पहले राजपूत समाज द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसमें मंत्री विशाल लाल साहू के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यदि मंत्री बिसाहूलाल साहू जैसे व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं की गई तो वर्तमान में और आगामी दिनों में होने वाले सभी चुनाव का राजपूत समाज बहिष्कार करेगा।

श्री कछवाहा ने कहा कि बिसाहूलाल साहू द्वारा स्वर्ण समाज की महिलाओं पर टिप्पणी की गई है। राजपूत समाज ही नहीं सभी समाज की महिलाओं को इस दौरान उनके द्वारा टिप्पणी की गई है। यदि मंत्री बिसाहू लाल साहू पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी दिनों में पुतला दहन बाइक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here