वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में 26 दिसंबर को कलशों की भव्य शोभायात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया गया। इस दौरान ग्राम के चौक कथा स्थल पर सुबह 7 बजे से मूल संस्कृत पाठ जया अनुष्ठान कर पूजा अर्चन किया गया। तत्पश्चात कलशों की भव्य शोभायात्रा कथा स्थल से डीजे मैं बज रहे राम और कृष्ण धुन पर निकाली गई। जो ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों और गलियों का भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन का श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया गया। जिसमें पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा महात्मय श्री परीक्षित जन्म की कथा व्यास आसन से श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य मनजीत कृष्णा शास्त्री के द्वारा प्रवचन के माध्यम से संगीतमय कथा सुनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित आसपास के ग्राम के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर धर्म लाभ अर्जित किया। उक्त श्रीमद् भागवत कथा निरंतर सात दिवस तक जारी रहेगी जिस का समापन 1 जनवरी 2023 को विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील भागवत कथा समिति एवं समस्त ग्रामवासी मदनपुर के द्वारा की गई है।