वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत मदनपुर में पाईप लाईन का ठीक तरह से विस्तार न हो पाने के कारण करीब १ सप्ताह से लोगों को नल जल योजना का पानी नही मिल रहा है। जिन वार्डं में पानी की सप्लाई हो रही है उन वार्र्डों के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार उनमें में भी जो पानी नल जल योजना से प्राप्त हो रहा है उसमें से भी दूषित पानी आ रहा है। ग्रामीणजन इसी पानी से अपनी ैप्यास बुझा रहे है। ४ मार्च को कुछ ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत पहुॅचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई ओर उनसे यह मांग की है की हमें समय पर शुध्द जल प्राप्त हो। ताकि उन्हे भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके ।
हमने पंचायत के समक्ष रखी है अपनी समस्या – अशोक रोकड़े
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्राम पंच वार्ड़ नं.१२ अशोक रोकड़े ने पद्मेश को बताया कि जो पाईप लाईन डाली गई है। उससे हमे दूषित पानी मिल रहा है। वही पानी नियमित रूप से नही मिल रहा है। इसी समस्या को लेकर हम लोग ४ मार्च को ग्राम पंचायत पहुॅचकर अपनी समस्या रखी है। हम लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। पंचायत को हमारी समस्या पर विशेष ध्यान देना चाहिये।
२ बोर की जगह १ ही बोर से हो रहा पानी सप्लाई – किशोर सोनी
इसी तरह डॉ. किशोर सोनी ने पद्मेश को बताया कि हमारे ग्राम में दो बोर हुये है। मगर हमें पानी एक ही बोर से प्राप्त हो रहा है। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है मगर पंचायत हमारी इस समस्या का हल नहीं निकाल रही है। हम चाहते है कि जो दूसरा बोर हुआ है उससे पानी की मोटर डालकर हमें पानी की सप्लाई की जाये ताकि पानी के लिये हमें भटकना न पड़े। हम लोग इसी बात को लेकर ४ मार्च को पंचायत में आये थे। हमारी १ सूत्रीय मांग है कि हम लोग को नल जल योजना का पानी मिले।
अगर पानी शुध्द मिलेगा तो देंगे नल जल योजना का कर – उसकना कोल्हेटकर
उसकना कोल्हेटकर ने पद्मेश को बताया कि हम लोग दूषित पानी पीने मजबूर है। हम नल जल योजना का पानी का कर तक नही दे रहे है। अगर हमें पानी शुध्द मिलेगा तो हम नल जल योजना का कर भी चुकायेंगे मगर ऐसा नही हो पा रहा है। हम लोग इस पानी को पीकर बीमार तक हो रहे है।
ग्राम सचिव को कराया समस्या से अवगत – योगेन्द्र ठाकरे
ग्रामीण योगेन्द्र ठाकरे ने पद्मेश को बताया कि हम लोग ४ मार्च को ग्राम पंचायत भवन पहुॅचे थे जहां हमने ग्राम सचिव को अपनी समस्या से अवगत कराया है। वे स्वयं वार्डं नं.११ के निवासी है मगर हम लोग को नल जल योजना का पानी नही मिल रहा है। हम यही चाहते है कि हमें नल जल योजना का शुध्द पानी मिले ताकि गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी हमें झेलना न पड़े।
डबल लाईन के लिये भेजा गया है जिला पंचायत को प्रस्ताव – ओमकार पारधी
इस संबंध में ग्राम सचिव ओमकार सिंह पारधी ने पद्मेश को बताया कि जो नल जल योजना की पुरानी लाईन बिछी है वो सिंगल लाईन है। हम लोगो का प्रयास है कि यह पाईप लाईन डबल हो जाये। जिसके टीएस के लिये हम लोगो ने जिला पंचायत को प्रस्ताव भेज दिया है। हमे उम्मीद है कि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जायेगा। हम इस बात को मान रहे है कि ग्राम में पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके निराकरण के लिये हमारी सरपंच व हम पूरा प्रयास कर रहे है।