मां को लेकर निस्वार्थ प्रेम की अनंत कथाएं प्रचलित है ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने एक मदर डॉग का वीडियो साझा कर भावुक हो गए। लक्ष्मण इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में देश के उभरते युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए तराश रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहते हैं। लक्ष्मण ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसके साथ एक भावुक संदेश लिखा है। लक्ष्मण द्वार पोस्ट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी से लबालब सड़क पर एक मदर डॉग अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही है।
वह अपने बच्चों को मुंह में दबाए पानी से भरी सड़क को पार करती है और उसे एक सुरक्षित स्थान पर ले जाती नजर आ रही है। लक्ष्मण ने 16 सितंबर को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक मां का प्यार निस्वार्थ और दुनिया की किसी भी चीज़ से ज्यादा पवित्र और खूबसूरत होता है। भारी बारिश के दौरान अपने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाती एक मदर डॉग। सभी मांओं को प्रणाम…’
वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप से पहले टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर मुख्य कोच गए थे। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया था। इसी वजह से राहुल द्रविड़ के स्थान पर लक्ष्मण को टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे भेजा गया था। इसके अलावा, राहुल एशिया कप से पहले कोविड पॉजिटिव भी हो गए थे। उस वक्त भी लक्ष्मण को टीम की जिम्मेदारी दी गई थी।