मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0

मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में 8% महंगाई भत्ते की वृद्धि सहित वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर्स की 50% राशि का भुगतान किए जाने की प्रमुख मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर विद्युत व्यवस्था ठप किए जाने की चेतावनी दी है।

इस संदर्भ में चर्चा के दौरान संगठन के प्रांतीय सचिव नितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शासन प्रशासन का हमेशा साथ दिया है कोविड-19 के दौरान भी विद्युत कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए गए दिए और एरियर्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में आज ज्ञापन सौंपा गया है यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here