मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

0

नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में 27 मई को ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी एवं जिला कबड्डी संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेश पाठक की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, एसडीएम कामनी ठाकुर, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल गुरुनानी, सचिव रमेश दीक्षित सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा भगवान हनुमान जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक सहित अन्य अतिथियों के हंसते ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद विभिन्न जिलों से पहुंची कबड्डी टीम के द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया जिनकी उपस्थित अतिथियों के द्वारा सलामी ली गई। वही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई और जिला कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा के द्वारा चैंपियनशिप के प्रारंभ करने की घोषणा की गई। जिसके बाद पहला कबड्डी मैच जिला सागर और जिला इंदौर के बीच खेला गया। जिसमें बालिकाओं के द्वारा कबड्डी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कबड्डी संघ जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी सदस्य खेल अधिकारी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नगर में खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट

मध्य प्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप के प्रारंभ अवसर पर नगर में विभिन्न जिलों से पहुंची कबड्डी टीमों का मार्च पास्ट करवाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, राज्य व जिला के कबड्डी संघ के पदाधिकारी, सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे महिला कबड्डी टीम ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया। यह मार्च पास्ट वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होते हुए गोलीबारी चौक पहुंचा जहां से राधा कृष्ण मिश्र ग्रंथालय से गांधी चौक, सब्जी बाजार, कटंगी चौक, नेहरू चौक, जय स्तंभ होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान नगर वासियों ने अपने घरों के सामने उपस्थिति देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया वही मार्च पास्ट में डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों की धुन पर खिलाड़ी जमकर थिरकते नजर आये।

मध्य प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला और प्रदेश मैं सबसे ज्यादा क्रांतिकारी यहां है ऐसी धरती पर यह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और इसका श्रेय प्रदेश के कबड्डी संघ को जाता है कि उन्होंने नियम में बदलाव कर यह आयोजन करवाया है। हमारी इच्छा है कि ऐसे आयोजन खैरलांजी तक जाने चाहिए क्योंकि यह ग्रामीण स्तर का खेल है। ईगल स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों एसडीएम सीएमओ का बहुत सहयोग है एवं कलेक्टर पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन रहा है। यह कार्यक्रम जिले में पिछली बार भी जिला प्रशासन ने बहुत सहयोग दिया था। श्री पाठक ने कहा कि 6 बार बालाघाट से नेशनल के लिए टीम गई है सातवीं बार वारासिवनी को अवसर मिला है जो गौरव की बात है अभी कुछ और टीमें आने की है और इन्हीं 600 खिलाड़ियों में से प्रदेश की टीम तैयार होगी। 30 मई की रात को 8 बजे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फिल्मी कलाकार राजपाल यादव सहित अन्य हस्तियां शिरकत करेगी और कुछ से चर्चा चल रही है। मुझे 25 वर्ष पूरे हो गए जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष रहते प्रदेश उपाध्यक्ष में 10 वर्ष हो गए हैं इस प्रकार 25 वर्ष के शानदार आयोजन की खुशी में सिल्वर जुबली मनाने जा रहे हैं। जिसमें 30 से 40 हजार लोगों की भीड़ यहां पर आयेगी।

जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि मध्य प्रदेश कबड्डी संघ का धन्यवाद उन्हें जनवरी 2022 में जिले में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उस दौरान उन्हें निवेदन किया गया था कि वारासिवनी में यह कार्यक्रम करवाये परंतु उन्होंने मजबूरी बताई थी कि जिले में ही करने का नियम है। ऐसे में हमने बताया था कि 15 किलोमीटर यहां से वारासिवनी है और उसे आप जिला ही मानो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालाघाट के वारासिवनी में है बालाघाट से पहले यही जिला था। श्री कछवाहा ने कहा कि इन मैदानों की शोभा इस प्रकार के आयोजनों से बढ़ेगी यह हमारे लिए सम्मान का विषय है। इस कार्यक्रम को लोग दलगत सामाजिक भावना से दूर होकर सफल बनाने का प्रयास करें। इस आने वाली नई पीढ़ी को संदेश देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करें तो एक बहुत अच्छा प्रयास होगा। इस मैदान को इंगल स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा पिछले 15 वर्षों से सजाने संवारने का प्रयास किया गया है और यहां पर सबसे बड़े हॉकी टूर्नामेंट भी किए गए हैं। निश्चित आने वाली जनवरी में यहां पर ईगल स्पोर्ट्स क्लब और जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में हॉकी टूर्नामेंट करवाया जायेगा।

जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछली बार कबड्डी संघ ने अच्छा आयोजन किया था जिसके लिए सभी पदाधिकारी सदस्यों को धन्यवाद और प्रदेश में जिले की एक अच्छी छवि बनाने का आपके द्वारा कार्य किया गया है। यहां पर दूर से खिलाड़ी आए हैं ऐसे में मैं खिलाड़ी बनकर सोचता हूं तो बहुत सारी अवधारणाओं को पीछे छोड़ते हुए घर परिवार छोड़कर आप यहां पर आए हैं यह बिना सोचे कि दूर है कि पास सुविधा मिलेगी कि नहीं बस एक इच्छा शक्ति है आपके पास आपके यहां तक आने का प्रयास तारीख के काबिल है। श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का वारासिवनी में होना सौभाग्य है क्योंकि तहसील में बहुत कम देखने को मिलता है खेल आपको हर लेवल पर परिपक्व बनाता है। आप लोगों पुरानी अवधारणा को तोड़ रहे हैं और समाज को एक दिशा दे रहे हैं जिससे ऐसा लगता है कि खेल भावना बहुत आगे निकल चुकी है। वही शायरी कहते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि ठोकर खाकर हारोगे नहीं तो आगे नहीं बढ़ोगे वहीं सचिन तेंदुलकर के संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि उस लेवल पर जाना है तो संघर्ष झेलना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here