सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित महाराष्ट्र मंडल जिजाऊ माता हाल में मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित इस बैठक में पेंशनर्स के आर्थिक कल्याण और पेंशनर्स हितों को लेकर चर्चा की गई। तो वहीं पेंशनर्स को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, मृत्यु के बाद पेंशनर्स के परिजनों को 50,000 रु की राशि दिए जाने, जून माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जहां बैठक में भोपाल से पधारे मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश बुधौलिया ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा पेंशनर्सन की उपेक्षा किए जाने की बात कही। जहां उन्होंने अपनी इन मांगों को लेकर ठोस रणनीति बनाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है