बालाघाट जिले से मवेशियों को महाराष्ट्र राज्य के कत्लखाने पहुंच जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मवेशियों की इस तस्करी के चलते मलाजखंड पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य के कत्ल खाने पहुंचा जा रहे मवेशियों से भरे कंटेनर को जप्त कर इस कन्टेनर में भरे 33 मवेशी (बोदा) को मुक्त कर उन्हें कत्लखाने जाने से बचा लिये। 14 सितम्बर की रात में मलाजखंड पुलिस ने यह कार्रवाई कोसुम टोला के जंगल में की। इस मामले में कंटेनर चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जप्त मवेशी और कंटेनर की कीमत 66 लाख रुपये बताई गई है।
मलाजखंड पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को उप निरीक्षक कैलाश उइके को रात्रि गैस के दौरान सूचना मिली कि ग्राम लोरा और कोसुम टोला जंगल की तरफ से एक लाल रंग के कंटेनर में अवैध रूप से काले रंग के मवेशी बोदा को ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरकर औरंगाबाद महाराष्ट्र के कत्ल खाने पहुंचाएं जा रहे हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक कैलाश उइके ने थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों के मार्गदर्शन में अपने स्टाफ के साथ कोसम टोला के जंगल में घेराबंदी करके कंटेनर को रोके और चालक से कंटेनर का गेट खुलवाएं कंटेनर के अंदर 33 नग मवेशी बोदा ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भर पाए गए ।कंटेनर के चालक एवं उसमें बैठे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा जानवरों के क्रय विक्रय के संबंध में वैध पशु परिवहन परमिट एवं पशु क्रय विक्रय करने की वैध पर्ची की मांग की गई किंतु इन आरोपियों के द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस कंटेनर में इन मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। कंटेनर को जप्त किया गया। कंटेनर और मवेशियों की कीमत 66 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में बिरसा पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 181/2023 में धारा 11(1)(घ)(च) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 धारा 81, 177 मोटर अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इरफान पिता शेर खान ग्राम खानपुर औरैया उत्तर प्रदेश, लालाराम अहिरवार पिता किशोर अहिरवार अमरौधा कानपुर उत्तर प्रदेश, अफजल पिता अमीन ग्राम बरवा बरवा बिल्लौर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, महेश पिता रामदयाल यादव ग्राम पोनी वार्ड नंबर 6 बिरसा मलाजखंड, विकास पिता सुखचंद विश्वकर्मा ग्राम पोनी बिरसा मलाजखंड, उदयलाल पिता दुलीचंद चंदवे ग्राम लौरा बिरसा मलाजखंड, चीकू उर्फ अशोक टांडिया ग्राम मोहगांव बिरसा मलाजखंड और पारस टांडिया ग्राम मोहगांव बिरसा मलाजखंड निवासी है। जिनके पास से जप्त 33 में बोदा की कीमत 20 लाख रुपये, और जब कंटेनर अशोक लीलैंडUP79T1505 की कीमत 46 लाख रुपये बताई गई है।