प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 फरवरी को महंगाई के विरोध में प्रदेश स्तरीय बंद का आह्वान किया गया है इस तंत्र को बालाघाट जिले के भीतर चेंबर ऑफ कॉमर्स सब्जी विक्रेता संघ और ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संघ द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है।
इससे पहले 19 फरवरी की सुबह से ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा अलग अलग संगठन के सदस्य और पदाधिकारियों से मिलकर बंद को समर्थन देने की मांग की गई।
जिसमें सभी संगठनों ने इस बंद को जायज बताया और बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस किराना सामग्री सहित सभी सामग्री के दाम कम किए जाने की मांग पर कांग्रेस के बंद को समर्थन देने की बात कही।
चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कांग्रेस के इस प्रदेश व्यापी बंद को समर्थन दिया गया है इस दौरान उन्होंने दोपहर 2 तक पूरी तरह से बाजार बंद रखे जाने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के दूसरे संगठन सतपुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि उनसे अभी तक बन्द को लेकर कोई समर्थन मांगने नहीं आया। यदि कोई समर्थन मांगने आता है तो वह अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार करेंगे।










































