बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध को रोकने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा बसों में पैनिक बटन लगाने की घोषणा की थी लेकिन सरकार की यह घोषणा भी अन्य वादों की महज कागजी घोषणा बनकर रह गई है।
बसों में पैनिक बटन लगाना तो दूर इसकी प्रकिया तक सरकार द्वारा शुरू तक नही की गई है।आपको बताए कि पब्लिक टांसपोर्ट बसों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने एक नवाचार के तहत प्रदेश भर में संचालित होने वाली सभी बसों में पैनिक बटन लगाने का एलान किया था जिसमे दावा किया गया था
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि पैनिक बटन सिस्टम को लेकर हमारी ट्रेनिंग हो चुकी है जिले लेवल पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाना है जिले लेबल की यूजर नेम, आईडी जल्द बनकर आ जाएगी । भोपाल में इसका मुख्यालय होगा सभी बसों में पैनिक बटन लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा अभी सॉफ्टवेयर का काम चल रहा है जो जल्द ही इंस्टॉल कर दिया जाएगा जिसके बाद बसों में परिवहन करने वाली महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा वही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आएगी।