महेश शर्मा ने संभाला डीपीसी का पदभार

0

जिला शिक्षा केंद्र बालाघाट के जिला परियोजना समन्वयक के रूप में महेश शर्मा द्वारा शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया गया है। वे अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में योजना अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। डीपीसी श्री शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही विभागीय कार्य शुरू कर दिए गए हैं, पहले दिन ही उन्होंने डीपीसी कार्यालय में अपना पूरा समय दिया और जो विभागीय कार्य लंबित पड़े हुए थे उन्हें पूर्ण करना शुरू कर दिया है। आपको बताएं कि डीपीसी श्री शर्मा वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2010 तक योजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, उसके बाद कुछ वर्षों से उन्हें फिर यह जिम्मेदारी मिली थी जिसका वे निर्वहन कर रहे थे। डेढ़ माह पूर्व ही डीपीसी श्री मेश्राम का स्थानांतरण हुआ था तब से यह पद खाली था। जिला शिक्षा अधिकारी को ही यह डीपीसी की जिम्मेदारी संभालने का दायित्व सौपा गया था लेकिन डीईओ श्री उपाध्याय के पास उनके विभाग का ही काफी कार्य होने के कारण वे डीपीसी की जवाबदारी निर्वहन के लिए समय नहीं दे पा रहे थे। विभागीय कार्य बहुत ज्यादा लंबित हो गये थे इसी को देखते हुए योजना अधिकारी श्री शर्मा को डीपीसी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। डीपीसी द्वारा पदभार ग्रहण करने की जानकारी लगते ही बीआरसी उमेश गौतम जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय पहुंचे एवं नवागत डीपीसी श्री शर्मा का स्वागत किया।

सभी अपने उत्तरदायित्व का समय पर निर्वहन करें = डीपीसी शर्मा
पदभार ग्रहण को लेकर की गई चर्चा के दौरान नवागत डीपीसी महेश शर्मा ने बताया कि जिले में बहुत ही पिछड़े गांवो सहित बहुत सी जगह में उन्होंने सेवाएं दी है पिछले 38 वर्ष से सेवारत है। जितना अच्छा हो सके अपडेशन करने का कार्य किया जाएगा, वे योजना अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं। यहां कार्यभार ग्रहण करने के साथ यह देखने में आ रहा है काफी विभागीय कार्य लंबित है उसे पूर्ण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंडों के बीआरसी एवं विभागीय अमले से यही आग्रह है सभी लोग टीम भावना से काम करें, अपने उत्तरदायित्व का समय पर निर्वहन करते हुए लाभ पहुंचाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here