मामूली विवाद पर चांटा जड़ा, तो बदमाश ने काट दिया हाथ का पंजा

0

मामूली विवाद पर गुस्साए बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किराना व्यापारी के हाथ का पंजा काट दिया। इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अजय वाजपेयी ने बताया कि किराना व्यवसायी ने मामूली विवाद पर एक बदमाश को चांटा मारा था। इससे आक्रोशित बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ घटना के करीब 2 महीने बाद उस किराना व्यापारी के हाथ का पंजा काट दिया। मामला खुड़ैल थाना इलाके के पत्‍थर मुंडला का है। यहां किराना व्यापारी फरहान अंसारी का आजाद नगर निवासी समीर लाला से विवाद हुआ था। किराना व्‍यापारी और आरोपित के बीच विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है।

इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया है। वहीं घायल व्‍यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार करीब दो माह पहले हुई इस घटना में उस समय मामला रफादफा हो गया, लेकिन बाद में आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here