मारुति सुजुकी ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एस-प्रेसो (S-Presso) का ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन अनवील कर दिया है। माइक्रो SUV कही जाने वाली इस कार में मारुति ने कुछ एक्स्ट्रा फीचर दिए हैं, इसलिए इसे एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन नाम दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को कंपनी ने प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। इसके एक्सटीरियर में फ्रंट स्किड प्लेट, ग्रिल पर क्रोम गार्निश, डोर क्लैडिंग और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग जैसे कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं। वहीं, इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, वाइट पाइपिंग के साथ न्यू सीट अपहोल्स्ट्री, डोर पैड, एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट के साथ अपडेट किया है। बाकी केबिन में कोई और बदलाव नजर नहीं आएगा।
इंजन, पावर और माइलेज
कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज का डुअल जेट, डुअल VVT BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 bhp और 89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है।
कंपनी का दावा है कि S-प्रेसो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.76 किमी प्रति लीटर और AMT वर्जन 25.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार CNG वर्जन में भी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो जैसी कारों से है।
सेफ्टी फीचर
कार में डुअल एयरबैग मिलते हैं, जो ड्राइवर सीट और साइड पैसेंजर के लिए है। साथ ही ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। बेस वैरिएंट में भी कई स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। बावजूद इसके यह कार सेफ्टी के मामले में अच्छी नहीं मानी जाती है। एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
CNG वैरिएंट में मिलता है 32.73 Kmpl का माइलेज
कंपनी ने सितंबर में इसका CNG वैरिएंट लॉन्च किया था। S-CNG मॉडल LXi और VXi के 2 वैरिएंट में अवेलेबल है। कस्टमर की राइड क्वालिटी और कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए ही मारुति सुजुकी ने S-प्रेसो का CNG मॉडल लॉन्च किया। कार की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपए है। VXi वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपए है। CNG वैरिएंट में K-सीरीज 1.0 लीटर से पावर्ड गाड़ी 56bhp तक की मैक्जिमम पावर जनरेट कर सकती है। गाड़ी 32.73 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।