कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाड़ी चौक पर अज्ञात मारुति वैन और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना कटंगी ग्राम टेकाडी निवासी 40 वर्षीय फरक सिंग पिता प्रेमलाल उके ,45 वर्षीय तुलाराम पिता सीताराम धूर्वे औऱ 35 वर्षीय मोटू पिता मोहनलाल उके के नाम का शमावेश है ।जहाँ इस हादसे में मामूली चोट आने पर तुलाराम और मोटू उके को प्राथमिक उपचार के बादअस्पताल से छुट्टी दे दी गई, तो वही अधिक चोट आने के चलते फरक सिंह को बालाघाट जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरक सिंह तुलाराम और मोटू मछली पकड़ने का काम करते हैं जो अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर मछली पकड़ने के लिए जमुनिया तालाब गए हुए थे। जब वे मछली मारकर वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी टेकाड़ी चौक के समीप एक किराना दुकान के पास अज्ञात मारुति वाहन चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां हादसे में मामूली चोट आने पर मोटू और तुलाराम का प्राथमिक उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया ।तो वहीं दूसरी ओर फरक सिंह की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिस अज्ञात मारुति वैन चालक ने मोटरसाइकिल में सवार इन व्यक्तियों को ठोस मारी थी उन्हें गांव के लोगों ने भोनाडी के पास पकड़कर मारुति वैन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है।










































