मिड डे मील वर्कर्स संगठन ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

0

मध्यान भोजन और पूरक पोषण आहार योजना के तहत स्कूलों में मध्यान भोजन व पोषण आहार देने का काम कर रही महिलाओं को चार महा से मानदेय की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते समूह की महिलाओं को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही महिलाएं लंबे समय से अल्प मानदेय पर कार्य कर रही है ।महंगाई के इस दौर में समय पर मानदेय ना मिलने और काफी कम मानदेय होने से नाराज इन महिलाओं ने संगठन के माध्यम से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने का ऐलान किया है महंगाई के इस दौर में काफी कम मानदेय मिलने और 4 माह से मानदेय की राशि का भुगतान न होने के चलते मिड डे मील वर्कर संगठन ने गुरुवार को जय स्तंभ चौक स्थित बौद्ध विहार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी ने सर्व सहमति से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की रणनीति बनाई है। जिन्होंने 17 अक्टूबर को जिला पंचायत के सामने हड़ताल कर नगर में एक रैली के माध्यम से मानदेय सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने और 17 अक्टूबर के दिन तक मांग पूरी ना होने तक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किए जाने की चेतावनी दी है ।जहां संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तब तक वे कार्य पर वापस नहीं जाएंगी और उनकी यहां हड़ताल जारी रहेगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान ना तो वे किसी स्कूल में दूसरे समूह को मध्यान्ह भोजन का काम करने देंगे और ना ही वह स्वयं काम करेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here