संतान सुख की प्राप्ति के लिए परेशान महिला द्वारा वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा पर लगाए गए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में घटना की जांच कर रही महिला थाना पुलिस ने अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। जानकारी के मुताबिक 566 पेज की चार्ज शीट में 414 पेज केवल बाबा के फोन की कॉल डिटेल के हैं। इसे साक्ष्य के तौर पर पेश कर पुलिस ने इस बात का दावा किया है, कि घटना के दिन बाबा भोपाल में ही मीनाल रेसीडेंसी इलाके में ही थे। चार्जशीट में 21 लोगों की गवाही, भभूत, साबूदाना की गोली की बरामदगी, एफएसएल रिपोर्ट, पीड़िता के पति के बयान भी शामिल है। अदालत में पेश किए गए चालान में फिलहाल डीएनए रिपोर्ट शामिल नहीं की गई है। पुलिस का कहना है, कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। गौरतलब है कि 8 अगस्त 2022 को रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप, धमकी का मामला दर्ज कर कराया था। इसके बाद ग्वालियर से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही बाबा जेल में बंद हैं।