मिस कॉल से पता चलेगा बेलेंस

0

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के खातेदारो को अब अपना बैंक बेलेंश जानने के लिये शाखा तक नही जाना पड़ेगा।

इस सबन्ध में जानकारी देते हुए राजीव सोनी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि डॉक्टर गिरीश मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट के खातेदारों को सुविधा देते हुये मिस कॉल अलर्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है ।

श्री सोनी ने बताया कि 8448098767 नंबर पर मिस कॉल करके अपना बैंक बेलेंश चेक कर सकते। इस नंबर पर मिस कॉल करने पर खातेदारों से कोई शुल्क नही लिया जा रहा है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है जिसका उपयोग खातेदार कभी भी किसी समय सिर्फ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिस कॉल कर अपना बैंक बेलेंश प्राप्त कर सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here